बंदियों के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के उद्देश्य से एक सप्ताह तक चलेगा प्रतियोगिता

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार बुलन्दशहर में नवागन्तुक जिला कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल के नई नई पहल के तहत बंदियों के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से सप्ताहिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ जिला के आलाधिकारियों के द्वारा दीप

प्रज्जवलित व फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी प्रमुख प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धाओ का समावेश किया गया है। इस खेल प्रतियोगिता में बंदियों के विजेता टीमों को पुरस्कार की व्यवस्था के साथ उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित के साथ सम्मानित किए जाने की व्यवस्था भी किया गया है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिला मजिस्ट्रेट प्रशान्त कुमार भारती, पुलिस अधीक्षक शहर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक शंशाक सिंह, आईपीएस व जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन त्यागी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal