
तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस व 203 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर बरामद
अनपरा सोनभद्र।एसएचओ अनपरा श्रीकांत राय ने कसा शिकंजा शातिर अपराधी को भेजा जेल।तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस व 203 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर बरामद।बताते चले कि थाना अनपरा पुलिस द्वारा 01 अदद तमंचा व 203 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थ/ अवैध शस्त्र बरामदगी व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.12.2021 को थाना अनपरा पुलिस द्वारा 01 नफर शातिर अपराधी शेरु उर्फ असलम पुत्र मुबारक हुसैन निवासी सुभाष नगर औड़ी थाना अनपरा सोनभद्र को अनपरा कालोनी अनपरा के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस व 203 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर बरामद किया गया तथा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- शेरु उर्फ असलम पुत्र मुबारक हुसैन निवासी सुभाष नगर औड़ी थाना अनपरा सोनभद्र ।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 352/16 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अनपरा सोनभद्र ।
2- एनसीआर- 16/16 धारा- 323,504 भादवि थाना अनपरा सोनभद्र ।
3- मु0अ0सं0- 14/17 धारा- 3(1) गुण्डा अधि0 थाना अनपरा सोनभद्र ।
4- मु0अ0सं0- 55/18 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अनपरा सोनभद्र ।
5- मु0अ0सं0- 117/19 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अनपरा सोनभद्र ।
6- मु0अ0सं0- 640/19 धारा- 60 आबकारी अधि0 थाना अनपरा सोनभद्र ।
7- मु0अ0सं0- 37/20 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना अनपरा सोनभद्र ।
8- मु0अ0सं0- 06/21 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अनपरा सोनभद्र ।
बरामदगी–
1- एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस
2- 203 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- श्रीकान्त राय प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा सोनभद्र ।
2- उ0नि0 वंशनारायण राय चौकी प्रभारी रेनूसागर थाना अनपरा सोनभद्र ।
3- हे0का0 श्रवण कुमार प्रजापति थाना अनपरा सोनभद्र ।
4- हे0का0 विश्वभर राय थाना अनपरा सोनभद्र ।
5- का0 अभिमन्यू पाण्डेय थाना अनपरा सोनभद्र ।
6- का0 तरुण कुमार थाना अनपरा सोनभद्र ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal