सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र- 20.21 दिसंबर समस्तीपुर मे केंद्रीय परिषद की बैठक हुई जिसमें मुख्यरूप से ए.आई.आर.एफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा उपस्थित रहे, साथ ही साथ ई.सी.आर.के.यू के सभी केंद्रीय नेतृत्व मौजूद रहे। इस बैठक मे शाखा सचिव वी.के.डी द्विवेदी ने चोपन के रेल कर्मचारीयो के निम्नलिखीत समस्याओ को जोरदार तरीके से रखने का काम किया। चोपन एरिया के सभी रेल कर्मचारीयो के स्वास्थ सुविधाओ को बढ़ाने के लिए एक पूर्ण सुव्यवस्थीत रेलवे
हॉस्पिटल की मांग रखी जिसमें आई.सी.यू बेड एवम आई.सी.यू एंबुलेंस अवश्य हो। दूसरा (उम्मीद UMID) मेडिकल कार्ड के द्वारा रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार का इलाज दिल्ली सेंट्रल अस्पताल में इलाज की सुविधा प्रदान हो एवम किसी अकाशमात स्थिती मे इलाज के दौरान वहाँ के रेलवे हॉस्पिटल से संबंधित प्राईवेट अस्पतालो मे इलाज सुनिश्चित हो। दिल्ली से इलाज कराने की मांग की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि चोपन एरिया के लोग जितने समय में रांची या पटना पहुंचेंगे लगभग उतने ही समय में दिल्ली पहुंच जाएंगे। 3-वेलफेयर फंड से चोपन मे एक स्कूली बस की सुविधा उपलब्ध हो जिससे ओबरा, डाला, रावर्टसगंज बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा जा सके। 4-चोपन एरिया के रेलवे क्वाटर की हालत बहुत ही जर्जर है और नए क्वार्टर का अभाव है जब तक मरम्मत कार्य संपूर्ण नहीं हो रहे है तब तक रेल कर्मचारीयो से आवास का किराया सैलरी से न काटकर माफ किया जाए। 5- चोपन एरिया के सभी रेलवे कॉलोनी के रोड जर्जर है सभी मुख्य रोड और ब्रांच रोड को जल्द से जल्द बनाया जाए। इसी तरह बहुत से समस्याओ के लिए आवाज उठाया गया जिस पर सभी ने सहमती जताई इस जानकारी को ई.सी.आर.के.यू चोपन के मीडिया प्रभारी शाक़ीब खान के द्वारा दिया गया!