समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय सीएचसी पर आज एक युवक की जांच में कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी ,युवक जेल में बंद अपने पुत्र से मिलने जाने वाला है इस कारण उसने कोरोना जांच कराई जो पॉजिटिव आयी ,युवक को होम आइसोलेशन में घर भेज दिया गया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनय कुमार उपाध्याय 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजपति उपाध्याय निवासी लौवा नदी के समीप रहने वाले आज दुद्धी सीएचसी पर खुद सीएचसी कोविड जांच कराने आये थे जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी| विनय कुमार उपाध्याय इधर कुछ दिनों पूर्व बिहार से आये है| विनय को होम आइसोलेशन में घर भेज दिया गया ,चिकित्साधिक्षक डॉ गिरधारी लाल ने बताया कि इसकी सूचना जिला के टीम को दी जा चुकी है ,विनय पेशे से ड्राइवर है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal