
ओबरा-सोनभद्र-(सतीश चौबे)- स्थानीय नगर के मंडल अध्यक्ष सतीश पाण्डेय की अध्यक्षता मे दिनांक 8 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चल रहे ” स्वच्छता अभियान ” के तहत् ओबरा मण्डल के हनुमान मंदिर चौराहे पर सफाई का कार्य आयोजित किया गया। स्वच्छता अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर सफाई कर नगर वासियों को यह संदेश दिया कि अपने आस पास के इलाके को स्वच्छ रखें ताकि अपने नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनने के साथ निरोग बनाया जा सके और साथ ही साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकें। इस अवसर पर पूर्व विधान सभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, ओबरा मण्डल उपाध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल स्वच्छता अभियान प्रमुख, महामंत्री विमलेश शर्मा व सुनील कुमार सिंह, सेक्टर संयोजक दशरथ शुक्ला, अनिल गुप्ता, सेक्टर सह संयोजक विभाष घटक, बूथ अध्यक्ष विनोद तिवारी, सुनील मिश्रा, सतेन्द्र कुमार सिंह, आनन्द, शिशिर शर्मा एवं ओबरा नगर के देव तुल्य नागरिकों ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर अपना सराहनीय योगदान दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal