
अनपरा सोनभद्र।थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत सिदहवां में जमीन के अन्दर महिला का शव मिलने से क्षेत्र सनसनी वयाप्त है।वही अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बताया कि 28 विवाहिता महिला की हत्या कर सिद्धाहवा के जंगल मे उसके पति ने गाड़ दिया था।मृतक महिला की परिजनों के सूचना पर अनपरा पुलिस द्वारा पहले से गुमसुदगी दर्ज की गई थी।पुलिस तलास जारी रखी थी।आज जब महिला कंकाल मिला तो हरकत में आयी पुलिस ने महिला के मा शिकायत पर हत्या का fir दर्ज कर अनपरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal