*सभी गरीब को 5 वर्षो तक मुफ्त राशन देगी समाजवादी सरकार
*क्षेत्र में हुई हत्या को एक्सीडेंट में बदलने का भी हिसाब देना होगा
कोन/सोनभद्र-कचनरवा के हाट बाजार में सेक्टर सम्मेलन में पहुचे पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देवे और सरकार बनते ही क्षेत्र में बन्द पड़ी कनहर परियोजना को तत्काल शुरू करा कर सबको खेत मे पानी दिलाया जाएगा यही नही प्रदेश में सरकार बनते ही प्रधानमंत्री आवास की जगह

लोहिया आवास मिलेगा और वह आवास 3लाख 50 हजार का होगा भाजपा सरकार के लोग कहते थे कि 15 लाख खाते में आएंगे लेकिन जो पैसा खाते में था वह भी कट गया हमारे सरकार में हर गांव की बाजार में स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी लेकिन उसका बल्ब भी इस सरकार के लोग नही बदल रहे है यही नही जो हर घर मे पानी देने की बात कह रहे है उस पर भी इनकी योजना टैक्स लगाने की है यही नही भाजपा सरकार होली तक जो राशन मुफ्त दे रही है वह हमारी सरकार कोई महीना नही पूरे पांच साल हर गरीब को पूरे प्रदेश में मुफ्त राशन देगी यब घोषणा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का है यही नही किसानों को मुफ्त बिजली भी दिया जाएगा वही

जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि आने वाले चुनाव में इस मंहगाई का हिसाब जनता जरूर देगी अभी हर आदमी मंहगाई से जूझ रहा है डीजल पेट्रोल सरसो तेल आदि कई समान महंगा हो गया इस मौके पर प्रमोद जायसवाल,विजय जायसवाल,लक्ष्मी कुमार,बुल्लू यादव,राजू भारती, परसिंह गोंड, सन्तोष कुमार,दीपक कुमार,श्रवण कुमार,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal