ओमप्रकाश रावत


विंढमगंज-सोनभद्र- बुटवेढवा पंचायत के अंबेडकर नगर स्थित मैदान में बीसीसी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य आशा पनिका व पति राधे श्याम पनिका और समाजसेवी संजय गुप्ता व धरती डोलवा ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने फीता काटकर किया। मैच आरम्भ होने से पूर्व खिलाड़ियों को सम्बोधित करते आशा देवी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल हमारे जीवन के लिए जरूरी है आज कल इस तरह के टूर्नामेंट से गांव में छिपे प्रतिभा निकल अच्छे खिलाड़ी के रूप में जिला, राज्य और राष्ट्र स्तर पर चुने जाते है इसलिए खेल को खेल भावना से खेले। तत्पश्चात खेल का शुभारम्भ कराया गया। उद्घाटन मैच हर हर महादेव विंढमगंज व सलैयाडीह क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ। कमेंटेटर राजेश कुमार रावत,सत्यानंद भारती, तिरुभवन भारती ,मोनू जायसवाल गोरखराम ,अमित,कुमार भारती, संजय कुमार भारती, भगवान भारती काफी संख्या में लोग उपस्थित थे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal