बस्ती के लोगों ने बस्ती के बाहर से या अण्डर ग्राउंड पावर लाइन खींचने की मांग।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी गुरमा मुख्य मार्ग माईनर स्थित मारकुंडी लगभग 50 घरों वाले आवादी वाले बस्ती के लोगों ने बस्ती के उपर से 33 हजार पावर लाइन खींचे जाने का बस्ती के लोगों ने विरोध जताते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को पंत्रक देकर बस्ती के बगल से या अण्डर ग्राउंड पावर लाइन खींचने की मांग की है। उक्त सम्बन्ध कमलेश यादव,मनोज कुमार राय उमेश कुमार मौर्या राम औतार शर्मा, प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश पटेल इत्यादि बस्ती के लोगों ने बताया कि नवनिर्माण अवई सब स्टेशन फासिल्स पार्क के समीप बनाया जा रहा है जो सब स्टेशन का 33 हजार पावर लाइन छपका विद्युत पावर हाउस से खींचा जा रहा है जो बस्ती के उपर से होते हुए जा रहा जिसका बस्ती के लोगों ने विरोध जताते हुए बस्ती के बगल से या अण्डर ग्राउंड पावर लाइन खींचने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal