खड़ी ट्राक में टेम्पो मारी टक्कर सुरक्षित बचे सवारी।
गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित करगरा मोड़ के आगे पेट्रोल पम्प के समीप एक ही समय दो जगह सड़क दुघर्टना में मोटर साइकिल सवार तीन घायल हुए वहीं रावर्टसगंज की तरफ से आ रही टेम्पो खड़ी ट्रक में टक्कर मारने से सवारी सुरक्षित बचे। वहीं घायल मोटरसाइकिल सवार लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार सायं 3 बजे के

लगभग अमर नाथ 26वर्ष पुत्र झाउल चेरो निवासी बेलछ से मारकुंडी विन्ध्य सेवा समिति पेट्रोल मारकुंडी जैसे घुम रहा था ठिक उसी समय रावर्टसगंज की तरह से तेज रफ्तार से तीन सवार सरदार जी चोपन की ओर जा रहे थे। दोनों मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से तीनों बाईक सवार घायल हो गए। जिसमें अमरनाथ को गम्भीर चोट आई है। तीनों घायलों को मौके पर पहुंची गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने ऐम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं इस घटना के पश्चात दुसरे पटरी पर एक ही परिवार के 5लोग टेम्पो सवार रिस्तेदारी विजयगढ़ किला से सलखन भठवां जा रहे थे।कि टेम्पो चालक के तेज रफ्तार के साथ खड़े ट्रक में टक्कर मारने से सभी सवार 3यहिला 2 बच्चे और एक पुरुष सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों ने भाग रहे टेम्पो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal