सोनभद्र।चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड ने किया एनसीएल की ब्लॉक-बी एवं खड़िया खदानों का निरीक्षण किया।
बताते चले कि प्रमोद अग्रवाल, चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को ब्लॉक-बी खदान का दौरा किया । ब्लॉक बी क्षेत्र में उन्होने, खदान के निरीक्षण के साथ, नव निर्मित पीआर साईडिंग का उद्घाटन किया जिससे रेलवे के माध्यम से कोयला प्रेषण में उल्लेखनीय वृद्धि होगी l इस दौरान उन्होंने परियोजना के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित किया । साथ ही खदान क्षेत्र में पौधारोपण कर कोल इंडिया की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को रेखांकित किया ।
इसी क्रम में चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड, प्रमोद अग्रवाल ने एनसीएल की खड़िया खदान का भी दौरा किया। खदान का अवलोकन कर संबंधितों को ज़रूरी निर्देश दिए ।
खदानों के निरीक्षण के दौरान एनसीएल के सीएमडी पी॰ के॰ सिन्हा, एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) आर एन दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा, चेयरमैन कोल इंडिया के तक. सचिव श्री एम. के. सिंह और कोयला क्षेत्रों एवं अन्य उपस्थित थे ।