रेनुसागर में गोवर्धन पूजा के दौरान विज्ञान को भी अचंभित कर देने वाले कारनामे दिखे।

श्री गोवर्धन पूजा समिति रेनुसागर के द्वारा शिव मंदिर रेनुसागर के प्रांगण में धूम-धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा

रेनुसागर सोनभद्र।अग्नि देवता का विधि विधान पूर्वक पूजा कर आह्वाहन कर प्रज्ज्वलित करना जलते हुये हवन कुंड में सर डाल देना,खौलते खीर से स्नान कर लेना,कड़ाहे में उबल रहे घी से शरीर का मालिस करना,खौलते कड़ाही से पूड़ी हाथ डालकर निकाल लेना,मिट्टी की बनी हाड़ी में पक रहे खीर को सर पर गिराना,बच्चों को खौलते खीर लगाना ये सब करतब को देखकर आंखों पर भरोसा नही होता है लेकिन हजारों भक्तों के सामने वाराणसी से आये मन्नू भगत ने अपने कारनामे दिखाकर विज्ञान को अचंभित कर दिया।इसके अलावा उन्होंने श्री कृष्ण की गाथा ,गोवर्धन पूजा का वर्णन ,गणेश जी की पूजन कथा ,सीता की अग्नि परीक्षा आदि कथाओं से उपस्थित जनमानस को अवगत कराया।इस अवसर पर गोवर्धन पूजा समिति रेनुसागर के अध्यक्ष रामचंदर यादव,अरुण सिंह यादव कोषाध्यक्ष, श्रीभगवान महासचिव, सत्यांश मिश्रा,श्याम बिहारी यादव,डॉ रवि गोड़ उर्फ बड़कू, राजेश यादव,अरुण यादव ,सुभाष यादव,गैबी नाथ यादव,अरबिंद यादव,अंजनी यादव ,अजय रावत,क़िलाचंद, त्रिवेणी यादव,प्रकाश यादव,दरोगा देव् यादव,के के यादव,विश्वनाथ ,सुब्बा,रामसरोज महेन्द्र,हरि जयनाथ ,जगत,श्रवण यादव,नागेंद्र यादव सहित हजारो  कार्यकर्ता एवं भक्तगण मौजूद रहे।

Translate »