घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)- तहसील घोरावल के राजस्व गांव महुआव पांडे निवासी मंगरी पत्नी स्वर्गीय पुदीना भारती व उसकी एक बकरी की आकाशिय बिजली के चपेट में आने से मृत्यु हो गई। वही कुछ दूरी पर खड़ी तारा पुत्री अजय विश्वकर्मा उम्र 15 वर्ष भी आकाशिय बिजली के चपेट में आ जाने से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगरी देवी अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव के बाहर नहर पर गई थी तभी अचानक दोपहर में चमक-गरज के साथ बरसात शुरू हो गई जिसमें आकाशिय बिजली के चपेट में आने से मंगरी देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही साथ में कुछ दूरी पर खड़ी तारा पुत्री अजय विश्वकर्मा भी आकाशिय बिजली के चपेट में आने से घायल हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही गांव वालों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंची और घायल तारा को अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस द्वारा महिला के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया, तथा क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई। क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश दुबे ने फोन पर बताया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है पीड़ित परिवार की सहायता की जाएगी बताते चलें कि अभी 15 दिन पूर्व ही मंगरी देवी के पति पुदीना का स्वर्गवास हुआ था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal