संवाददाता–संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क पतंजलि योगपीठ सोनभद्र चुर्क द्वाराआज दिनांक दशहरा के शुभ अवसर पर जैसा की आप जानते हैं कि यह त्यौहार बुराइयों पर अच्छाइयों जी जीत होती है।और श्री राम चंद्र जी ने रावण का वध कर देश के भविष्य को सुनहरा अवसर प्रदान किया।और इसी तरह से यह त्योहार चला आ रहा है इसी प्रकार आज उत्तर प्रदेश पूर्वी के आदिवासी जिले सोनभद्र के चुर्क में पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा चुर्क के चुर्क गांव में प्रधान प्रतिनिधि राम प्रवेश यादव को आम के फलदार वृक्ष को दे कर सम्मानित किया गया योगी संकट मोचन पतंजलि योग शिक्षक ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और आयुर्वेद चिकित्सा संबंधी जानकारी दिया और लोगों को अपने गांव को सुरक्षित रखने के लिए सदैव बोला गया इस दौरान राम प्यारे,हीरामन,दिना यादव ,सुबाष, प्रेम ,किशोरी, रवि, राम प्रवेश मौर्य, संजय पटेल, राज कुमार के साथ साथ चुर्क गांव के लोग सम्मिलित हुए और प्रतिज्ञा भी किए की आज से सभी लोग योग करेंगे एवं प्रकृति को शुद्ध रखने के लिए वृक्ष लगाएंगे