शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर श्री बच्चा दुर्गा पूजा समिति, श्री बाल दुर्गा पुजा समिति, मध्य बाजार स्थित माँ दुर्गा पंडाल, हनुमान मंदिर, मराची रोड, मां नव दुर्गा पूजन समिति सोहदौल, ईनम गांव सहित क्षेत्र के समस्त पूजा दुर्गा पूजा पंडालोंमें शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूजा पाठ, हवन के उपरांत गुरुवार को कन्या पूजन के बाद भब्य भण्डारे का आयोजन किया गया। बाल दुर्गा पूजा समिति भंडारे के साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन था जिसमे भक्तगणभक्ति में सराबोर हो गए। इस अवसर पर माँ आदिशक्ति भजन कीर्तन के अलावा हनुमान जी की झांकी का भी आयोजन किया गया। दोपहर से शुरू हो कर शाम तक चले भण्डारे में क्षेत्र के लोगों ने पहुँच कर श्रद्धा के साथ मातारानी को शीश नवाए तथा महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य केभागीदार बने। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं, बच्चो सहित पुरुष भक्तों ने पूजा और भण्डारे में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थिति विशिष्ट लोगों में क्षेत्रीय विधायक डा०अनिल कुमार मौर्य, चन्द्र शेखर, कोमल पांडेय, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, कृष्णापटेल, मनोज केशरी, शंम्भू सोनी, रोहित सिंह, आलोक पटवा, सचिन पांडेय, आकाशबली सिंह, संदीप सिंह, श्री प्रकाश सिंह, शनि गुप्ता, दीलीप पांडेय, राजू केशरी, रोहित चन्द्र वंशी, नीलम अग्रवाल, राजकुमार केशरी,सुशील सिंह, पपलू सरकार, सुजीत सेठ, विरेन्द्र मोदनवाल, रतेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश सिंह पटेल, सुनील श्रीवास्तव, सुनील चौबे, दीपक जायसवाल सहित इलाके
के विभिन्न पंडालों मे सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।