
घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)- थाना क्षेत्र शाहगंज गौरीशंकर के समीप शाम को घोरावल की तरफ कार से परिवार के साथ जा रहे कार चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे वैगनआर कार सडक से नीचे धान के खेत में चली गई। वाराणसी सामने घाट निवासी पंकज सिंह अपने परिवार पत्नी और पुत्र के साथ अपने रिश्तेदारी में ग्राम बकौली जा रहे थे कि गौरीशंकर नहर के पास उन्होंने अपनी गाड़ी से संतुलन खो दिया और गाड़ी सड़क की दाहिनी तरफ पेड़ के बगल से धान के खेत में जा पहुंची, परंतु ऊपर वाले का शुक्र था कि उन लोगों को कोई भी चोट नहीं आई गाड़ी सीधे धान के खेत में जाकर रुक गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मोबाइल पर फोन आ जाने पर ध्यान बट जाने हुई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal