डॉ रुबिराज सिन्हा
लखनऊ।खादी महोत्सव के मंच पर बैदेही आदिशक्ति देवियो ने मचाई धूम,,, नवरात्रि के अवसर पर हुई धर्म और संस्कृति की अद्भुत प्रस्तुतियां
पिछले 4 वर्षों से बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कराया जा रहा आदिशक्ति देवियों का एक अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन 2021 में खादी महोत्सव मंच पर पुनः हुआ।
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी मे “आदिशक्ति” – देवियों का एक अद्भुत संगम आयोजित किया गया, जिस के अंतर्गत 25 महिलाएं विभिन्न देवियों स्वरूप मंच पे अपनी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने उतरें। इस कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को सुश्री रिची सिन्हा द्वारा कोरियोग्राफ किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रूबी राज सिन्हा और ई प्रशान्त प्रवीण सिन्हा ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया और उनकी पुत्रवधू श्रीमती रिशु भाटिया रहें। मंच संचालन एंजेल प्रवीण ने किया।
हर वर्ष की तरह इस बार भी मंच पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा आदि शक्ति के रूप में महिषासुर वध करती नजर आई,, इसके इसके साथ ही शिव तांडव ,महादेव गौरी, कपाल काली ,सरस्वती ,राधा कान्हा सीता एंव अन्य देवियों की मनमोहक प्रस्तुतियों है।
सबसे गौरवशाली बात रही कि लखनऊ की प्रथम महिला महापौर लौह महिला जो नारी सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है उन्होंने खुद आदिशक्ति का त्रिशूल लेकर महादेव और आदि शक्ति के साथ मंच पर वॉक करके नारी सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण दिया पिछले 4 वर्षों से लगातार किए जा रहे आदिशक्ति कार्यक्रम में महापौर साहिबा की उपस्थिति हमेशा रही ।
सभी देवी स्वरूपा नारी शक्ति को महापौर साहिबा ने सम्मानित भी किया और कार्यक्रम की, प्रशंसा की,, इसके साथ ही हमेशा खुद पर्दे के पीछे रहकर,, मुझे आगे बढ़ाने वाले,, मुझे आम से खास बनाने वाले इंजीनियर प्रशांत प्रवीण और मंच संचालन करती बेटी एंजेल प्रवीण जी भूरी भूरी प्रशंसा की, और आशीर्वाद दिया।
मैं डॉक्टर रूबी और प्रशांत खादी महोत्सव परिवार और कार्यक्रम संयोजक बहन श्रीमती रागनी श्रीवास्तव जी का दिल से धन्यवाद आभार व्यक्त करती हूं।