बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।मंगलवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर ब्लाक इकाई का गठन किया गया।इसके लिए शिक्षको की एक सभा का आयोजन किया गया। मंगलवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक की गयी ।बैठक का उद्देश्य ब्लाक ईकाई का गठन किया गया।इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश पान्डेय के नेतृत्व मे ब्लाक कमेटी का गठन किया।श्री पान्डेय ने कहा शिक्षक को सगठित होकर अपनी समस्याओं के लिए आगे आना होगा।अपने मागों के लिए सभी को आगे आना होगा।सगठन को शिक्षक हित को लेकर ही चलना पडेगा।चुनाव प्रकिया के दौरान निर्विरोध रूप से ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रजीत को,महामत्री सुनील कुमार सिह,अनिल कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,गिरिश कुमार को कोषाध्यक्ष ,ब्रिजेन्द्र सिह यादव सयुंक्त मंत्री का निर्विरोध चुना गया।इस दौरान
जिला संरक्षक जय प्रकाश राय,जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल,अमित कुमार चतुर्वेदी ,जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिह्,जिलाआडिटर रविन्द्र सिह्,जिला सगठन मत्री,जगमोहन् गुप्ता, अनिल शर्मा सहित सैकडो शिक्षक गण मौजुद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal