रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) दुर्गा पूजा के दूसरे दिन क्षेत्र के बीजपुर बाजार,दुदहिया मंदिर,शांतिनगर,नेमना,जरहा, सेवकाडाड़,बकरिहवा पंडालों में माँ के भक्ति गीतों की बयार बह रही हैं कहि पर रामलीला का मंचन तो कही पर प्रोजेक्टर पर सम्पूर्ण रामायण दिखाया जा रहा हैं तो पर स्कूल के बच्चों के द्वारा भक्ति गीतों का बयार में भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। इसी क्रम में बीजपुर बाजार स्थित दुर्गा पूजा एवमं रामलीला कमेटी द्वारा पूजा पंडाल में स्थानीय कलाकरों द्वारा भक्ति गीतों का कार्यक्रम रखा गया था जिसकी मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेनू सक्सेना धन्वन्तरि चिकित्सालय व विशिष्ट अतिथि रामकुमार मिश्रा सेकेट्री ऑफिसर असोसिएशन एनटीपीसी रिहंद ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व डीप प्रज्वलित करके तथा फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम में आदर्श रिहन्द शिक्षा निकेतन एकेडमी व स्थानीय बाजार,डोडहर के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। समिति के महामंत्री रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि इसी तरह के कार्यक्रम पूरे नवरात्र चलता रहेगा। समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया और उन्हें दुर्गा पंडाल के आने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर महामंत्री विनोद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष संदीप गुप्ता, विकास मंगला,महाबीर गोड़, अजय गुप्ता, सौरभ गुप्ता,संदीप उपाध्याय,खुशबू सिंह,सुमित्रा गुप्ता, राकेश गर्ग के साथ साथ भारी संख्या भक्तगण उपस्थित रहे।