चोपन रेलवे मैदान में रामलीला का मंचन 4 अक्टूबर से

चित्रकूट की सुप्रसिद्ध श्री दुर्गा आदर्श रामलीला समिति द्वारा रामलीला का मंचन

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- गुरुवार को लगभग 12 बजे रेलवे रामलीला समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में रामलीला समिति का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय पारित किया गया कि 4 अक्टूबर से रेलवे रामलीला मैदान में चित्रकूट से आऐ सुप्रसिद्ध रामलीला का मंचन रामलीला समिति के देखरेख में किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहां की कोविड-19 को देखते हुए सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करते हुए रामलीला का मंचन किया जाएगा। चित्रकूट से आए रामलीला समिति के अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद तिवारी, व्यास काशी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि हर दिन रामलीला पाठ के हिसाब से आकर्षक, सुंदर, मनमोहक झांकी रामलीला समिति द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा जिसे देखकर प्रभु श्री राम के भक्त भाव विभोर हो जाएंगे। सभी रामलीला प्रेमियों से निवेदन है कि समय से रामलीला मैदान में आकर कोविड-19 के नियमानुसार रामलीला देखने का कष्ट करें। इस बार रामलीला 14 दिनों तक लगातार

चलेगा दशहरा के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के हाथों महाज्ञानी रावण का वध किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सुनील सिंह, प्रदीप अग्रवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, सुशील पांडे, सतनाम सिंह, सुरेश जायसवाल, अनिल जायसवाल, मनोज सिंह सोलंकी, अभिषेक दुबे, राम कुमार, अनिल गुप्ता, सौरभ चौरसिया, मुकेश पटेल रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Translate »