सैकड़ो महिलाओं ने रखा जीवित्पुत्रिका व्रत

संवाददाता (प्रदीप कुमार)

म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत नौडीहा ग्राम पंचायत के शिव पंचायतन मंदिर में सैकड़ो महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका का व्रत रख कर अपने पुत्रों की लंबी आयु की कामना की।मंदिर के पुजारी सरजू चौबे ने अपने मुखारवृन्द से सभी व्रत धारण करने वाली महिलाओं को कथा सुनाया व पूजा पाठ करते हुए जीवित्पुत्रिका का महत्ता के बारे में बताया कि जीवित्पुत्रिका व्रत हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को

रखा जाता है, साल 2021 का जीवित्पुत्रिका व्रत या जितिया व्रत आज 29 सितंबर दिन बुधवार को रखा गया है इसे कुछ स्थानों पर जितिया व्रत या जिउतिया व्रत भी कहते हैं। जीवित्पुत्रिका व्रत को माताएं अपने पुत्रों को दीर्घायु होने, संतान की सुरक्षा और उनके सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, इस व्रत में गंधर्व राजकुमार जीमूतवाहन की पूजा की जाती है और इन्हीं के नाम पर इस व्रत का नाम जीवित्पुत्रिका रखा गया। मौके पर गांव के सम्मानित महिलाये पूर्व प्रधान श्रीमती शशिकला देवी, वर्तमान बी.डी. सी. श्रीमती मंजू देवी, अनिता देवी, सुनीता, मंजू देवी, गंगोत्री व शिवपंचायतन मंदिर के संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद व आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Translate »