इंडियन मेनोपॉज सोसायटी और वाराणसी मेनोपॉज सोसायटी द्वारा आयोजित IMSCON 2021 तीन दिवसीय- 26 वां राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट


वाराणसी।वाराणसी में 1- 3 अक्टूबर 2021 को ताज होटल में आयोजित होगा |जिसकी थीम है प्रेवेंटिंग- दी प्रेवेंटेबल तथा दी जॉय आफ एजिंग :बॉडी माइंड एंड स्पिरिट, | इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस में फैकल्टी और डेलिगेट्स को मिलाकर लगभग 300 लोग प्रतिदिन 100- 100 की संख्या में भाग लेंगे| IMS2021 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें देशभर के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ : स्त्री रोग, यूरोलॉजिस्ट , हृदयरोग, प्लास्टिक सर्जन, साइकेट्रिस्ट, एंडोक्रिनोलोजिस्ट, ऑर्थोपेडिशियंस, न्यूरोलॉजिस्ट, योगा प्रैक्टिशनर और आप्थाल्मालॉजिस्ट शामिल है इसमें 2 अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी वर्चुअल डेलिबरेशन करेंगे|
इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस में पहले दिन : तीन वर्कशॉप यूरोगायनोकोलॉजी इन मिड लाइफ, प्रिवेंटिव ऑंकोलॉजी और फेमिनिन रिजूवनेशन है|
यह सभी तीनों कार्यशाला हॉल – शिवा, गंगा और बुद्धा में समानांतर आयोजित होंगी |
डा अनुराधा खन्ना आयोजन अध्यक्ष और डॉ. नीलम ओहरी आयोजन सचिव ने बताया कि इस कांफ्रेंस का असली मकसद महिलाओं में मेनोपॉज, पेरिमेनोपॉज और पोस्ट मेनोपॉज के दौरान होने वाली समस्याएं जैसे की हार्ट डिसीसेस, नर्वस सिस्टम डिसीसेज, बोन और मांसपेशीय, मूत्र सम्बन्धी vicar
तथा विभिन्न प्रकार के कैंसर सम्बन्धी विषयों पर व्याख्यान होंगे| इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन 2 अक्टूबर को सायं 4:00 बजे से होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के वर्चुअल उपस्थिति से होगा इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस में IMS क्विज और पेपर और पोस्टर प्रेजेंटेशन भी होगा IMSCO2021 में कुल 22 सिमपोजिया मेनोपॉज से जुड़े सभी विषयों पर आयोजित होंगे साथ ही साथ देशभर के नामी-गिरामी चिकित्सक 8 पैनल डिस्कशन भी करेंगे इसी के साथ साथ इसमें एक साउथ इंडियन फेडरेशन ऑफ़ मेंनोपॉज सोसाइटीज का सेशन भी होगाi इस कार्यक्रम की एक और खासियत मूट कोर्ट होगी साथ ही साथ शहर-ए- बनारस की संस्कृति व विश्व प्रसिद्ध बनारसी साड़ी पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

Translate »