समर जायसवाल-
दुद्धी – ब्लॉक क्षेत्र के धनौरा गांव में एक ग्रामीण किसान का मिट्टी का घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिससे गरीब परिवार बेघर हो गया। धनौरा ग्राम प्रधान सुभाष कुमार ने बताया कि गोपाल पुत्र स्व महावीर निवासी धनौरा का कच्चा मकान इस वर्ष बरसात की पहली बारिश में ही एक दीवार गिर गया था, और देखते ही देखते इस वर्ष हुई बारिश ने गरीब किसान परिवार को बेघर कर दिया यह तो गनीमत अच्छी थी कि उस दरमियान घर के कोई सदस्य वहाँ मौजूद नही था नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। घर के ढह जाने से घर मे रखा हुआ जरूरत का सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है। जिससे ग्रामीण किसान परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सैला देवी पत्नी गोपाल निवासी धनौरा ने तहसील प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए मुआवजे की मांग की है। ताकि गरीब परिवार घर बनाकर फिर से सम्मान के साथ निवास कर सके।