जूनियर इंजीनियर संगठन ने बीते दिनों में चल रहे भ्रामक दुष्प्रचार का कड़ाई से विरोध एवं खंडन किया

जूनियर इंजीनियर संगठन ने बीते दिनों में चल रहे भ्रामक दुष्प्रचार का कड़ाई से विरोध एवं खंडन किया। संगठन का 21वें व 22वें दिनभी परियोजना के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन जारी रहा I वर्क टू रूल के तहत विरोध सभा आयोजित की गई एवं हमारे सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया I जू0 इं0 संगठन के मान0 अध्यक्ष इं हरिशंकर चौधरी जी ने कहा कि पिछले 2 दिनों से किए जा रहे भ्रामक दुष्प्रचार के प्रकरण पर मान0 केंद्रीय अध्यक्ष इं जी बी पटेल जी एवं मान0 केंद्रीय महासचिव इं जयप्रकाश जी से टेलीफोनिक वार्ता के पश्चात यह स्पष्ट हुआ कि पिछले दिनों में कुछ शरारती तत्वों द्वारा तृतीय एसीपी 8700 को लेकर काफी भ्रामक प्रचार किया गया, जिसका संगठन पुरजोर विरोध के साथ खंडन करता है और यह स्पष्ट करना चाहता है कि 25 सितंबर 2021 को संगठन की उच्च ऊर्जा प्रबंधन से वार्ता जरूर हुई है मगर वार्ता में अभी हमें कोई सकारात्मक परिणाम हासिल नहीं हुई है l ग्रेड पे 4800 के विलोपन के लिए हमारा संगठन आज भी संघर्षरत है यह मुद्दा हमारे प्रमुख मांग का हिस्सा है I ग्रेड पे 4800 विलोपन हमारी मांगो से कभी भी विरत नहीं हो सकता I प्रबंधन के अनुरोध पर हमारे पूर्व नियोजित उपवास कार्यक्रम को 27 सितंबर 2021 से स्थगित कर क्रमिक उपवास अनशन का कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2021 को विस्तारित किया गया है l आंदोलन का कार्यक्रम अपने पुराने स्वरूप में ही पूरे जोश खरोश के साथ शक्ति भवन मुख्यालय पर 1 अक्टूबर 2021 को सुबह 10:00 बजे आरंभ होगा l गेट मीटिंग के प्रमुख वक्ता इं नित्यानंद सिंह, इं शिवलाल बिंद, इं अनूप वर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा की कुछ शरारती तत्वों द्वारा हमारे संगठन की मजबूती को, हमारे संगठन की एकता को तोड़ने का विफल प्रयास किया जा रहा है, ऐसी छोटी मानसिकता और घटिया सोच वाले लोगों को बता देना चाहते हैं कि संगठन कान का कच्चा नहीं है अपनी सूझबूझ के साथ केंद्रीय संगठन के पदाधिकारियों पर पूर्ण विश्वास एवं पूरा भरोसा है I हम भ्रमित नहीं हो सकते, हम कभी विचलित नहीं हो सकते I संगठन के आवाहन पर एकजुट होकर किसी भी तरह के आंदोलन के लिए कमर कसे हुए हैं I संगठन के उच्च पदाधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि हम झुकने वाले नहीं हैं जब तक प्रबंधन हमारी जायज मांगों पर सकारात्मक फैसला नहीं लेता है, तब तक हम पूरी एकता एवं पूरे मनोयोग के साथ आंदोलन जारी रखेंगे I आपने कहा कि संगठन में किसी भी तरह का कोई भ्रम नहीं है, हमारे साथी आज भी एकजुट हैं और हम अपनी एकता और विश्वास का परिचय अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य गेट पर रोज शाम को 4:00 से 5:00 इंकलाबी नारों के साथ देते रहेंगे I वर्क टू रूल के तहत बेनियम कार्यों का कड़ाई से विरोध करते रहेंगे l आज की सभा का संचालन करते हुए इंजीनियर धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती संगठन की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता, संगठन इतना कमजोर नहीं है कि कोई ऊल जलूल व्यक्ति भ्रामक दुष्प्रचार करेगा और हमारी मजबूती कमजोर हो जाएगी ऐसी सोच रखने वालों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहता हूं, कि जब तक हमारे सदस्य एवं केंद्रीय संगठन के पदाधिकारी हमारे साथ हैं हम किसी भ्रम की स्थिति में नहीं आने वाले हैं और ना ही कोई भ्रामक दुष्प्रचार हमारे संघर्षों को, हमारे आंदोलन को कमजोर कर सकता है I
जय भारत जय संगठन

Translate »