वकीलों के कार्य बहिष्कार से कोर्ट का कामकाज रहा प्रभावित
सोनभद्र(राजेश पाठक)किसान(अन्नदाताओं) के भारत बंद के आह्वान पर सोमवार को वकीलों ने राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। जिसकी वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी भी परेशान रहे। सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट ने कहा कि हम अधिवक्ता होने के साथ ही एक किसान भी हैं। इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि किसान (अन्नदाता) के जायज मांगों के लिए एक दिन के भारत बंद का पुरजोर समर्थन किया जाए। एसबीए के पूर्व अध्यक्ष भोला सिंह यादव एडवोकेट एवं पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि वकील के साथ ही किसान होने के नाते जायज मांगों के लिए समर्थन जरूरी था। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश देव पांडेय एडवोकेट ने कहा कि जब-जब कोई आंदोलन हुआ है और उसमें अधिवक्ताओं का समर्थन रहा है तो सफलता जरूर मिलती है। एसबीए महामंत्री सत्यदेव पांडेय एडवोकेट ने कहा कि किसानों की जायज मांगें सरकार को माननी पड़ेगी। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में सुधाकर मिश्र, जगजीवन सिंह, हीरालाल पटेल, गोविंद मिश्र, कमलेश पांडेय, महेंद्र सिंह, आनन्द ओझा आदि अधिवक्ता शामिल रहे।