
सोनभद्र।रॉबर्ट्सगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मदार के ग्राम प्रधान बृजेश कुमार पांडेय ने आज जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अपने ग्राम पंचायत में संपर्क मार्ग बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
बातते चले कि ग्राम पंचायत मदार को जोड़ने वाले कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त है जिसके कारण वँहा की जनता को आने जाने में कठिनायों का सामना करना पड़ता है।जिसको देखते हुए मदार ग्राम पंचायत के प्रधान बृजेश कुमार पांडेय ने आज जिलाधिकारी से मुलाकात कर गांवों के क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गो की मरम्मत करना के लिए ज्ञापन सौंपा।जिसमे ग्राम कठपुरवा से मदार होते हुए गौरी केकरही तक संपर्क मार्क।
ग्राम सरगा प्राथमिक विद्यालय से गेदरी होते हुए पुरखास तक संपर्क मार्ग व
मदार से परसौना संपर्क मार्ग।बनवाने के लिए कहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal