तहसील परिसर में दुद्धी को जिला बनाओ की मांग को लेकर 30 घण्टे के भूख हड़ताल के लिए लग रहे टेंट को पुलिस ने हटवाया

समर जायसवाल-

दुद्धी -तहसील परिसर में दुद्धी को जिला बनाओ की मांग को लेकर पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम तहत आज 24 सितम्बर से लेकर 25 तक 30 घण्टे के भूख हड़ताल के लिए लग रहे टेंट को दुद्धी कोतवाली के नवागत कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने परमिशन नही होने का हवाला देते हुए टेंट के लिए लग रहे खम्बे को हटवा दिया। मौके पर मौजूद दुद्धी बार एसोसिएशन, सिविल बार एसोसिएशन सहित जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी , सचिव प्रभु सिंह, दुद्धी बार संघ अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता,सचिव प्रदीप गुप्ता,अधिवक्ता रामलोचन तिवारी, विष्णुकांत तिवारी, सहित काफी संख्या में अधिवक्ताओं का हुजूम तहसील परिसर में दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर होने वाले 30 घंटे के भूखहड़ताल पर बैठने के लिए एकत्रित हो गए।

कोतवाल के मना करने के बाद भी दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के लोग अड़े रहे और कहा कि हम शांतिप्रिय ढंग से पूर्व में ही निर्धारित कार्यक्रम दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर होने वाले 30 घण्टे के भूख हड़ताल करने जा रहे है जिसे होने दिया जाए।दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के लोग खबर लिखे जाने तक तहसील परिसर में डटे रहे। वही नवागत कोतवाल राघवेंद्र सिंघ भी दल बल के साथ साथ मौजूद रहे।

Translate »