
मजदूर किसान मंच की भारत बंद में रहेगी भागीदारी
लखनऊ, 24 सितंबर, 2021
आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट एवं मजदूर किसान मंच काले कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के 27 सितंबर को भारत बंद का समर्थन करता है। इसमें मजदूर किसान मंच की भागीदारी भी रहेगी। यह विदित है कि किसान पिछले 9 महीनों से काले कृषि कानूनों एवं कारपोरेट परस्त नीतियों के विरोध में तथा फसलों के एमएसपी पर खरीद के लिए कानून की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं परंतु मोदी सरकार कोई भी मांग मानने को तैयार नहीं हुई है। इस आंदोलन में अब तक 700 किसान शहीद हो चुके हैं। हाल में संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी चुनाव में भाजपा को हराने के लिए मिशन उत्तर प्रदेश एवं मिशन उत्तराखंड की घोषणा की है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में किसान सम्मेलन हो रहें है जिन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है।
अतः आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट काले कृषि कानूनों को खत्म करने और फसलों के एमएसपी पर खरीद के लिए कानून की मांग का समर्थन करता है और 27 सितंबर को किसान संगठनों के भारत बंद को सफल बनाने का आवाहन करता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal