आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया सदयस्ता अभियान

म्योरपुर/पंकज सिंहस्थानीय नगर ईकाई म्योरपुर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता द्वारा म्योरपुर स्थित कैमूर प्राथमिक आदिवासी इण्टर कॉलेज म्योरपुर वह बिरला विद्या इण्टर कालेज म्योरपुर के स्कूल में जाकर विधार्थीयो को सदस्यता के बारे में बता कर लोगों को जागरुक किया जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री मिथलेश कुमार जी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है यह विवेकानंद जी के सदैव पर चलती है जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक श्रीवास्तव जी ने सभी छात्र छात्राओं को सदस्यता के बारे में बताया और छात्रों को जागरूक किया जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग छात्र प्रमुख प्रिया कौर जी जबकिम्योरपुर कैमूर प्राथमिक आदिवासी इण्टर कॉलेज में 280 लोग सदस्य बने जो बिरला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज म्योरपुर में 230 छात्र छात्राओं ने सदस्य में सामिल हुए जिसमे की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक अमित सिंह चंदेल, नगर सह मंत्री रंजीत कुमार, जिला SFD हिमांशु तिवारी, कॉलेज इकाई अध्यक्ष अकाश मौर्या नगर सह मंत्री राज मौर्य, अंकित अग्रहरी सभी पदाधिकारियों ने मिलकर सदस्यता अभियान किया इस मौके पर ज्योति कुमारी, सपना कुमारी,सुनिलकुमार,साहिबे आलम, गौतम कुमार,राजू ,अखिलेश, सुनीता, प्रियंका, सोनी, आकांक्षा, सहित सभी छात्र छात्राओं उपस्थित रहे ।

Translate »