ब्रेथ ईजी ने कोविड / बाढ़ राहत शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण के साथ वितरित किया वस्त्र एवं भोजन पैकेट

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट


ब्रेथ ईजी ने लगाया कोविड / बाढ़ राहत शिविर

डॉ. पाठक ने फ्रूट केक काटकर बच्चो के साथ बाटी खुशिया
वाराणसी।ब्रेथ ईजी अस्पताल, अस्सी, वाराणसी व ब्रेथ इजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी के संयुक्त तत्वाधान से “वाराणसी के कोविड/ बाढ़ पीड़ितों” के लिए दिनांक 20 सितम्बर 2021 को ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल, अस्सी के प्रांगन में एक नि:शुल्क कोविड / बाढ़ राहत शिविर का आयोजन कोविड प्रोटोकाल के तहत ब्रेथ इजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी की अध्यक्ष श्री मति सुनीता पाठक व सचिव डॉ. एस.के पाठक (ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ चिकित्सक) के नेतृत्व में किया गया I इस शिविर में मुख्य अतिथि पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, डॉ. आर.के भाटिया, अस्सी के गद्मान्य राजेंद्र यादव, अस्सी पार्षद गोविन्द शर्मा भी मौजूद थे I इस शिविर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुमुक्षु भवन के दंडी स्वामी, बटुकों एवं अस्सी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित जनता व रिक्शा चालक में कुल ५०० से ज्यादा लोगो में डेंटल किट, कोविड किट, दवा, भोजन के पैकेट, कपडे व राहत सामग्री वितरित किए गए I कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व बटुको के मंत्रोचार द्वारा हुआ तदोपरांत डॉ. पाठक ने गरीब बच्चो के साथ केक काटकर उनको छोटो से खुशिया देकर प्राम्भ किया I
ब्रेथ इजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी की अध्यक्ष श्री मति सुनीता पाठक ने बताया – “ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा विगत दस वर्षों में अब तक एक लाख से अधिक जनरल प्रेक्टिसनर व स्वास्थकर्मियों को प्रशिक्षित किया, जो दमा आदि बीमारी का पता लगाने में महत्व्यपूर्ण भूमिका निभा रहे है I डॉ. पाठक ने बताया – “विगत वर्षो में ब्रेथ ईजी के चिकित्सीय क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मुझसे मुलाकात हुई, जिससे मुझे एक नयी प्रेरणा मिली, इस प्रेरणा द्वारा ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी का गठन किया गया हैं I इस संस्था के तहत ब्रेथ ईजी मुख्यत: समाज को जागरूक करता रहता हैं व गाँव व आस-पास के क्षेत्रों के हर वर्ग के लोगो को चिकित्सकीय सहायता के साथ साथ आपातकाल स्थिति से निबटने के लिए जरुरी सेवा भी मुहैया कराता है I इसी क्रम में आज हमे कोविड / बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने का सुअवसर मिला हैं I
पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य ने बताया – “ब्रेथ ईज़ी समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता रैली, कैंप करके लोगो को श्वास रोगों के प्रति सजग कराता रहता है, जो एक स्वस्थ समाज के लिए जरूरी है, इसके लिए मैं डॉ. एस.के पाठक को शुब्कामनाए देता हूँ I”
डॉ एस. के पाठक के नेतृत्व में हुई कोविड / बाढ़ राहत शिविर में अस्सी क्षेत्र के गद्मान्य लोग के साथ साथ ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे अशोक सिंह, सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विन पाठक, विनीत , प्रकाश, रोहित, रतन, आदि लोग शामिल थे I

Translate »