मामला म्योरपुर सीएचसी का
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर सीएचसी परिसर में शनिवार को थाना क्षेत्र के कांचन गांव से आई महिला का बच्चे को जन्म देने के पांच घण्टे बाद मौत हो गयी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राम प्रकाश के पत्नी मंती देवी 20 वर्ष को शुक्रवार को रात्रि में प्रसव पीड़ा हुआ पति द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से म्योरपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया शनिवार को सुबद 7 बजे के आस पास महिला लड़का हुआ जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ थे बच्चे को जन्म देने के एक दो धण्टे बाद महिला को
पेट मे दर्द महसूस हो रहा था पति द्वारा स्टाप नर्स कई बार बताया गया लेकिन कोई नर्स ने गम्भीरता से नही लिया जिस कारण महिला के पेट मे दर्द बढ़ने से महिला ने दम तोड़ दिया पति राम प्रकाश का आरोप है कि उसके द्वारा चार से पांच बार स्टाप नर्स को जाकर बताया लेकिन एक भी बार नही आई जब दर्द ज्यादा बढ़ने लगा तो मैं पुनः जाकर कहा तो एक बार आयी और बोली दर्द होता है घबराने की बात नही है परिजनों का आरोप है कि तैनात स्टाप नर्स ध्यान दी होती तो प्रसूता की मौत नही होती इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डाक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि महिला को नार्मल डिलीवरी से बच्चा हुआ था जच्चा बच्चा दोनो एक दम स्वस्थ थे मौत कैसे हुई पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा फिलहाल मेमो के माध्यम से म्योरपुर थाने को सूचना दे दिया गया है समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुच जांच में जुट गयी थी।