– श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया गया पूजन अर्चन
– धर्मार्थ कार्य मंत्री ने अर्चकों और पुजारियों को किया सम्मानित
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अर्चकों और पुजारियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें धर्मार्थ कार्य मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी जी ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन और 171 लीटर दूध से अभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना करते हुए बाबा विश्वनाथ की आरती उतारी।
मंदिर में करीब सवा घंटे का हवन पूजन का भी कार्यक्रम हुआ जिसमे मंदिर के अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्रा के नेतृत्व में मंदिर में श्रृंगार, मंत्रोच्चार से प्रधामनंत्री के सुदीर्घजीवन और यशोवर्धन की कामना से संकल्प पूर्वक बाबा विश्वनाथ का पंचामृत अभिषेक और षोडशोपचार पूजन रुद्रहवन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने यज्ञ में आहुति दी। कार्यक्रम के पश्चात धर्मार्थ कार्य मंत्री ने सभी अर्चकों और पुजारियों को अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला और प्रसाद देकर सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में मंडल आयुक्त श्री दीपक अग्रवाल मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद सिंह विशेष कार्याधिकारी श्री उमेश कुमार सिंह अपर मुख्य कार्यपालक श्री निखिलेश मिश्रा श्री विद्यासागर राय सहित कई लोग उपस्थित रहे।