हलवाई समाज के शैक्षणिक व आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय हलवाई संघ की हुई बैठक

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शुक्रवार को हलवाई समाज की बैठक हुई जिसमें हलवाई समाज से जुड़ी सभी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में “राष्ट्रीय हलवाई संघ” जिला अध्यक्ष मोहित मोदनवाल ने कहा कि हलवाई समाज अभी बहुत पीछे हैं, हलवाई समाज का राजनीतिक क्षेत्र व सामाजिक क्षेत्र में बहुत कम भागीदारी है, समाज में शिक्षा का अभाव है। बताया कि

इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसका प्रथम चरण संपन्न कराकर प्रदेश और राष्ट्रीय टीम को भेज दिया गया, हलवाई समाज के लोगों की चर्चा में मुख्य रूप से हलवाई समाज की समस्याएं की बात हुई, हलवाई समाज को संगठित करने का संकल्प लिया गया। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष ने जिले में नवीन दायित्व के लिए भी चर्चा की, और आने वाले दिनों में श्री मोदनसेन महाराज की जयंती मनाने पर चर्चा हुई और कहा कि बहुत जल्द गांव- गांव तक अभियान चलेगा और समाज को संगठित किया जाएगा। इस दौरान, बच्चन मोदनवाल(अध्यक्ष), देवेन्द्र मोदनवाल, पिंटू मोदनवाल, अशोक मोदनवाल, मनोज, आनंद, संजय मोदनवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »