चोरों ने गांव बाजार घरों के साथ सौ केबीए ट्रान्सफार्मर निशाना बनाया
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राजमार्ग स्थित पटवध एस के राय के समीप शुक्रवार की रात चोरों ने गांव बाजार घरों में चोरी करने में असफल होने के पश्चात कापर चोरी करने के

नीयत से सौ केवीए का लगा ट्रान्सफार्मर को तोड़कर देखा तो चोरों के होश उड़ गए। कापर की जगह अलमुनियम देखकर फरार हो गए। पटवध का ट्रांसफार्मर डैमेज होने पर पटवध के लोग अन्धेरे में रहने के लिए विवश हो गये। उक्त सम्बन्ध में भगीरथ भारती ने बताया कि इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात इसकी लिखित सुचना चोपन पुलिस को दे दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal