जू0इं0 संगठन इं0 हरिशंकर चौधरी जी के अगुवाई में 11 वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा

सोनभद्र।जू0इं0 संगठन इं0 हरिशंकर चौधरी जी के अगुवाई में 11 वें दिन भी विरोध प्रदर्शन किया ।
गेट मीटिंग का संचालन करते हुए सचिव इं0 सत्यम यादव ने ईआरपी पर तंज कसते हुए कहा कि जल्दी बाजी में ईआरपी को लागू करने से कार्य संपादन में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किए जाएं l ईआरपी के माध्यम से अवर अभियंताओं के विरुद्ध की जा रही साजिश पर तत्काल विराम लगाया जाए एवं अवर अभियंताओं को ईआरपी के प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए l संगठन के मीडिया प्रभारी इं0 सुरेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जू0 इं0 संगठन के 18 सूत्रीय न्योचित मांगों के निराकरण हेतु उच्च ऊर्जा प्रबंधन संज्ञानित होने के बावजूद भी मांगों के निराकरण हेतु अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की l संगठन में दिन-प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है l प्रोन्नत सहायक एवं केंद्रीय कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य अभियंता इं0 नित्यानंद सिंह ने अपने जोशीले भाषण में कहा कि सीधी भर्ती के सहायक अभियंता के द्वितीय एसीपी के प्रारंभिक वेतनमान पर 02 वेतन वृद्धि लाभ के अनुरूपता में प्रोन्नत सहायक सहायक अभियंता के तृतीय एसीपी में प्रारंभिक वेतनमान पर 02 वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किए जाने का आदेश निर्गत किया जाए l विरोध प्रदर्शन को सही ठहराते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं0 आशुतोष द्विवेदी जी ने अपनी बुलंदी आवाज में उच्च ऊर्जा प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए कहा कि वर्ष 2000 के पश्चात उ0प्र0 ऊर्जा के समस्त निगमों के सेवा में आए कार्मिकों पर पुरानी पेंशन योजना (जीपीएफ) व्यवस्था के पुनर्बहाली की जाए l इं0 सचिन राज यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पाकालि की अनुरूपता में उ0नि0लि0 में अवर अभियंता से सहायक अभियंता पद पर प्रोन्नति कोटा 1.33 कोटे का समानुपातिक रूप से विलय करते हुए क्रमशः 41.10 एवं 8.56 का आदेश जारी कराए जाने के साथ रिक्त पदों के विरुद्ध प्रोन्नति की कार्यवाही अति शीघ्र कराया जाए l अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में इं0 बृजेश चौरसिया, इं0 चंद्रकांत मिश्रा, इं0 वरुण पांडेय, इं0 के के सिंह, इं0 सुजीत शर्मा, इं0 मो0 रियाजुद्दीन, इं0 के एल कनौजिया, इं0 एलसी सिंह कुशवाहा इं0 नरेंद्र कुमार, इं0 रविंद्र कुमार, इं0 राजेश कुमार सिंह, इं0 राजेश निर्मल, इं0 उमाकांत यादव, इं0 आर के वर्मा, लेखा निरीक्षक इं0 सचिन कनौजिया, इं0 जैनेंद्र कुमार, इं0 नंद कुमार, इं0 धर्मेंद्र सिंह यादव, इं0, यश के मद्धेशिया एवं इंo अमित सिंह इत्यादि के साथ भारी संख्या में अवर अभियंता प्रोन्नत सहायक अभियंता उपस्थित रहे l

Translate »