महंगाई को लेकर सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन

0-रावर्टसगंज नगर के चंडी होटल के समीप बढ़ती महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस किया प्रदर्शन

0-सस्ते रोटी कपड़ा मकान दिलाने का वादा भूल गई भाजपा सरकार 22 में जनता दिलाएगी उनको याद

सोनभद्र। रावर्टसगंज नगर स्थित चंडी होटल के समीप बृहस्पतिवार को सपाइयों ने पूर्व चेयरमैन सपा नेता विजय कुमार जैन के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई खाद्य पदार्थ व रसोई गैस पेट्रोल डीजल को लेकर निकाला गया जुलूस किया गया विरोध प्रदर्शन, जताया गया आक्रोश ।वही पूर्व चेयरमैन विजय कुमार जैन ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा बीते बीते वर्षों में सैकड़ों बार झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है वही अब जनता भाजपा सरकार के नेताओं व सरकार को समझ चुकी है वही लोकल मुद्दा के नाम पर भी आम जनता के साथ किया गया खिलवाड़ रोटी कपड़ा मकान के नाम पर आम गरीब गांव देहात शहर नगर के ग्रामीणों शहरों के रहवासियों के साथ ठगी का काम करते हुए या भाजपा सरकार कमरतोड़ महंगाई लाकर किसी रास्ते पर उनको नहीं छोड़ा वहीं हर बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलकर शहीदों को लाभ पहुंचाने में मस्त है या भाजपा सरकार आम जनमानस आने वाली 2022 में जनता उनका जवाब अच्छे से देगी बता दें कि खाद्य पदार्थ के दामों को बढ़ाकर हर एक मिडिल क्लास वर्क गरीब परिवार को विवश कर खड़ा कर दिया तो वही डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर आम जनता व किसानों की कमर तोड़ दी यह सरकार कुछ बचा तो सामाजिक तौर पर अपने चहेतों को उनका लाभ पहुंचाते हुए हर थाना चौकी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार चोरी डकैती बलात्कार जैसे संगीन आरोप को भी बढ़ावा दे दिया अब जनता इसका जवाब उन्हीं के लफ्जों में देने को तैयार हो गई है पूर्व जिला सचिव सूर्य कांत द्विवेदी व यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सूरज मिश्रा सहित नेताओं ने बताया कि
जनता सड़क पर उतरकर विरोध कर रही हैं। भाजपा सरकार महंगाई के मुद्दे पर मौन साधकर रही हैं।जनता आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में जबाब देगी। भाजपा सरकार केवल जनता कों गुमराह कर रही है और महंगाई बढ़ा रही है और पूंजीपति कों सड़क. रेल बेच रही है।भाजपा सरकार में जुल्म अत्याचार चरम पर है। इस सरकार में सभी वर्ग और कर्मचारी से लेकर किसान, नौजवान, छात्र, परेशान है। प्रदेश में बेरोजगार युवा परेशान है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष महिला सभा मंदाकिनी पांडेय, निधि पांडेय प्रदेश सचिव, हिदायत उल्ला खा, रौनक पटेल , सुशील राय , सलमान मिर्जा, रोशन देव पंडे, विकास शर्मा, राहुल चंद्र यादव, दीपक गिरी, प्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार केशरी,राज कश्यप, रमेश कुमार शर्मा, प्रमोद यादव, मनीष आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »