सोनभद्र।जूनियर इंजीनियर संगठन की अनपरा प्रबन्धन के साथ वार्ता सफलता पूवर्क सम्पन्न।बताते चले कि सुबह 9ः00 बजे संगठन कायार्लय में पदाघिकारियों की बैठक हुई जिसमें सायं 05ः00 बजे प्रबंधन के साथ होनें वाले वार्ता की रुपरेखा चर चर्चा हुई । अध्यक्ष जी द्वारा यह निणर्य लिया गया कि सीजीएम से वार्ता हेतु सभी सभी 9 पदाधिकारी ही वार्ता में सम्मिलित होंगे। सीजीएम कायार्लय के कमेटी रुम में सायं 05ः00 बजे प्रबन्धन व संगठन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में समस्त समस्याओं पर हल्की नोंक झोंक के साथ माँग पत्र में उल्लिखित 25 माँगों पर बिन्दुवार चचार् किया गया जिसमें कुछ मुद्दों पर जैसे चिकित्सा सुविधा, पाली अवधि एवं 57 वषर् पूणर् कर चुके अभियंताओं को पाली कायर् से अवमुक्त किये जानें, सिविल अनुरक्षण कायर्, साफ सफाई, कूड़ा का निस्तारण एवं जानवरों के प्रवेश पर अंकुश एवं अन्य सिविल अनुरक्षण का कायर् निश्चित समय में ही निराकरण कराये जानें पर सहमति बनी। पाली में जानें हेतु तैनाती आदेश को 15 दिन में कम्प्लायंस किए जानें एवं पाली पूणर् कर चुके अभियंताओं को अवमुक्त करनें का आश्वासन प्राप्त हुआ। परियोजना हास्पिटल में अल्ट्रासाउन्ड, एक्सरे प्रारम्भ कराये जानें हेतु प्रबन्धन का प्रयास जारी है। म्त्च् के मुददे पर जेई को एक्सेस प्रदान कराये जानें पर स्थनीय स्तर से कराये जानें से प्रबन्धन नें असमथर्ता प्रकट की, जिसके उपरान्त संगठन ने इस समस्या सें निपटनें के लिए मुख्यालय स्तर से प्रयास करनें का निणर्य लिया। संगठन व प्रबन्धन के बीच जिन बिन्दुओं पर सहमति बन चुकी है उसका अगर निश्चित समय में अन्दर निराकरण नहीं होता है तो संगठन आन्दोलन/विरोध प्रदशर्न हेतु निणर्य लेने के लिये बाध्य होगा। वातार् में मुख्यरुप से संगठन के पदाधिकारी अध्यक्ष इं0 हरिशंकर चैधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं आशुतोष द्विवेदी, सचिव इं0 सत्यम यादव, प्रचार सचिव अं0 मनोज पाल, लेखा निरिक्षक इं0 सचिन कन्नौजिया, मीडिया प्रभारी इं0 सुरेश सिंह, केन्द्रिय कायर्कारिणी के सम्माननीय सदस्य इं0 संचिन राज यादव, संगठन सचिव इं0 धमेर्न्द्र सिंह यादव एवं प्रबन्धन की ओर से मु0 महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धक प्रशासन, अधीक्षण अभियंता (मुख्या0), वैयक्तिक सहायक तथा माँग पत्र से संबधित सभी खण्डों के अधिशासी अभियंता व अधीक्षण अभियंता के उपस्थिति में संगठन एवं प्रबन्धन से द्विपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूर्ण हुई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
