विकास खण्ड बभनी के निजी विद्यालयों में शिक्षक दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

शिक्षकों को किया गया सम्मानित।बभनी~सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी: विकास खण्ड में शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यलयों में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया। शिक्षक दिवसके मौके पर रविवार को दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज बभनी व चपकी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रासीम इण्डस्ट्रीज के कृष्ण गोपाल व उपनिरीक्षक तेज बहादुर राय रहे। मुख्य अतिथि द्वारा भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।विद्यालय के छात्राओं द्वारा ” गुरूवर तुझमें ही रब दिखता है, मैं क्या करूँ ” गीत गाकर व पुष्प देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य एस.के. पाण्डेय ने कहा कि जिस समय यहाँ ग्रामोदय शिक्षण संस्थान के स्थापना के समय क्षेत्र में मात्र 7-8 लोग ही ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त किए थे।और हमारा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में अन्धकार मय था तब विद्यालय के स्वः प्रबंधक जवाहरलाल पाण्डेय शिक्षा कीअलौकिक दीप जलाए आरम्भ के समय में हम लोगों द्वारा वृक्ष के नीचे बच्चों को बैठाकर शिक्षा ग्रहण कराने का कार्य किया गया क्षेत्रीय लोगों के सहयोग द्वारा इतना बड़ा परिसर व विद्यालय बनाने का स्थान दिया गया वही सवारने का कार्य ग्रासीम इण्डस्ट्री द्वारा किया गया। आज ग्रामोदय परिवार के संस्थापक प्रबंधक हमारे बीच नही रहे, ये सोच कर हम सब का मन विह्वल हो उठता है साथ ही ग्रासीम इण्स्ट्रीज से आए कृष्ण गोपाल ने कहा कि हम सदैव से विद्यालय परिवार का सहयोग रहा औररहेगा। मुख्य अतिथियों द्वारा शिक्षकों का माल्यार्पण कर, डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र के अमेरिकन पब्लिक स्कूल, राजकीय इण्टर कालेज चपकी,हाई स्कूल इकदिरी,कुछ परिषदीय विद्यालयों में भी शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्रासीम इण्डस्ट्री के सरला सिद्धार्थ, अमरनाथ, प्रबंधन ऋषिकेश पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मु० आरिफ, काशी मेमोरियल हास्पिटल से पहुँचे डा० विजय शंकर शुक्ला, पंकज चौहान, शनि शुक्ला, बेसिक शिक्षा विभाग से विनोद कुमार, राजेश अग्रहरि, सूर्यकान्त दुबे,जवाहर लाल, सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Translate »