कोन/सोनभद्र-स्थानीय बस स्टैंड पर बजरमरवा जिला गढ़वा झारखंड निवासी राम रक्षा साह पुत्र लुधुप साह उम्र लगभग 60 वर्ष कोन बाजार आ रहा था कि शराब भठ्ठी के समीप नई चेसिस के चपेट में आने से मौत हो गयी जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से बजरमरवा से कोन बाजार आ रहा था कि बाजार के समीप पहुचा ही था कि विंढमगंज की तरफ से आ रही नई चेसिस के पिछले हिस्से में बुजुर्ग का पैर फस गया और घसीटने लगा जिस पर लोगो ने ड्राइवर को आवाज दिया लेकिन ड्राइवर समझ नही पाया और पुनः गाड़ी पीछे कर दिया जिस पर गाड़ी बुजुर्ग पर पूरी तरह से सिर पर चढ़ गया और मौत हो गयी वही सूचना पर पहुची पुलिस ने ड्राइवर व गाड़ी को कब्जे में ले लिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
