नगर आयुक्त की मौजूदगी में कालोनी को किया गया सेनिटाइज
वाराणसी। पत्रकारपुरम् कालोनी (चुप्पेपुर गिलट बाजार में) गुरूवार को पूर्वाह्न सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान 50 से अधिक सफाईकर्मियों ने पूरी कालोनी में झाडू लगाया और नालियों की सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया। इस अवसर पर वहां पहुंचे नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर एन. पी. सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सफाई अभियान का निरीक्षण भी किया। उनके साथ काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह, पत्रकारपुरम् विकास समिति के अध्यक्ष डा॰ राजकुमार सिंह, महामंत्री पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, संघ के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार रमेशचन्द्र राय, वाराणसी प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष शंकर चतुर्वेदी, रमेशचन्द्र उपाध्याय, रामदयाल, शिवप्रकाश सिंह, प्रकाश द्विवेदी, जगधारी, दशरथ सिंह, रमेश यादव, तथा क्षेत्रीय पार्षद दिनेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे। पत्रकारपुरम् को पूरी तरह सेनिटाइज भी किया गया। इस मौके पर श्री सुभाष चन्द्र सिंह ने नगर आयुक्त को संघ भवन में भी आमंत्रित किया। कालोनी के लोगों की समस्या का नगर आयुक्त ने शीघ्र समाधान का आवश्वासन दिया।
पुरूषोत्तम चतुर्वेदी
महासचिव
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
