~ परिचय के साथ सुनी समस्याएं~ कानून तोड़ना वाले होंगे सलाखों पिछेगुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)~ चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित नवागन्तुक चौकी प्रभारी गुरमा राजेश सिंह पद सम्भाले के पश्चात गुरुवार को गुरमा पुलिस चौकी के प्रागंण में क्षेत्र के सम्मानित बुध्दजीवो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों समेत व्यवसायियों की बैठक कर एक
दूसरे से रुबरु होते हुए क्षेत्र के जनसमस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। नवागन्तुक प्रभारी ने कहा जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहेगी लेकिन वहां पर आम नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है दोनों के सहयोग से कानून ब्यवस्था बनी रहेगी और अपराधियों की जगह खलाखो के पिछे होगी। इसके पश्चात लोगों ने अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया को लेकर क्षेत्र के तमाम समस्याओं से अवगत कराया गया। उक्त मौके पर मुख्य रुप से श्रवण कुमार पूर्व प्रधान, उधम सिंह प्रधान मारकुंडी, अशोक कुमार, सत्यदेव पाण्डेय, सुरेश गुप्ता, सुनील अग्रहरि, बच्चा सिंह, विनय गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal