
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।मण्डल के सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारिडाड़ चपकी में भारतीय जनता पार्टी की मण्डल कार्यसमिति की बैठक संम्पन हुई! इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि दुद्धी विधानसभा प्रभारी संतोष शुक्ल जी, मण्डल प्रभारी अनिल सिंह गौतम जी ,व भाजपा जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बभनी मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी संतोष शुक्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बन्धु 2022 की चुनाव में लग जाये।ु और सभी बूथों को जीतकर पुनः योगी सरकार को लाने के प्रति समर्पित हो जाये ! इन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी,व आदरणीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जनता पूरा मन बना चुकी है भाजपा सरकार को लाने के लिये जिसके लिये हम सब कार्यकर्ता जी जान से लगने के लिये तैयार रहें ! आज इस बैठक में जितने भी कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित हैं अभी से सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य करें। तथा बुथ पर बैठकों के माध्यम से समस्याओं को सुनने का प्रयास करें ! इस बैठक में प्रमुख रूप से लालकेश कुशवाहा , बुद्धिनारायान सिंह , रमेश्वर शर्मा , द्वारिका गुप्ता , तुलसी प्रजापति, दीपचंद केशरी, लल्लन , चिंतामणी , संजय जायसवाल , जवाहर जोगी, सत्यनारायण तिवारी , रविशंकर पांडेय ,मंजू, , अर्चना गुप्ता, तुषार चतुर्वेदी, सोसल मीडिया मण्डल संयोजक उमेश कुमार, आइटी विभाग मण्डल संयोजक अरविंद गुप्ता समस्त बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी व भाजपा देवतुल्य कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे!!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal