पंकज सिंह@9956353560

थाना के डडीहरा ग्राम पंचायत में रविवार को गांव के बगल में एक झाड़ी में लगभग 20 घण्टे का नवजात शिशु मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मामले की सूचना थाने को दी है।थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की दोपहर चरवाहों को झाड़ी में बचे की रोने की आवाज आयी तो वह नजदीक जाकर देखा तो एक नवजात भूख प्यास से तड़प रहा था। चरवाहा गांव वालों की मदद से घर ले आया और पुलिस को सूचना दिलवायी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बचे को सी एच सी में भर्ती कराया गया है।फिलहाल वह स्वास्थ्य है। मामले की जांच की जा रही है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal