पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में लगेगा एसी प्रथम श्रेणी कोच :राज्य सभा सांसद रामशकल

सोनभद्र। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में लगेगा एसी प्रथम श्रेणी कोच :राज्य सभा सांसद रामशकल व क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिति सदस्य एस0 के0 गौतम ने रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय चेयरमैन / सीईओ सुनीत शर्मा से 07 अगस्त 2021 को मिलकर व पत्र सौंपकर नई दिल्ली से पुरी तक चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी कोच लगाए जाने की माँग रखी थी। जिसकी स्वीकृति रेलवे बोर्ड़ ने जारी कर 02 नवम्बर 21से इस ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी कोच लगाए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस ट्रेन का ठहराव मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर है, जहाँ से आधा दर्जन लोकसभा व राज्यसभा सदस्य तथा एक दर्जन विधायक दिल्ली आना व जाना करते हैं। इसके अतिरिक्त एन.टी.पी.सी शक्तिनगर, रिहन्द नगर, विंध्याचल तथा नार्दर्न कोलफील्ड्स लि0 सिंगरौली की उ0प्र0 व म0 प्र0 स्थित कोल परियोजनाओं के वरिष्ठ अधिकारी व विभिन्न सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों के अधिकारियों को दिल्ली व तीर्थ स्थल पुरी जाने के लिए अब मिर्ज़ापुर से एसी फर्स्ट कोच ट्रेन में लगने से यात्रा का सुगम साधन उपलब्ध हो जाएगा। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच लगाए जाने से रेलवे की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। पूर्व में 18 नवबंर 2020 को भी सांसद श्री रामशकल रेल मंत्री को इस विषय में पत्र लिखे थे।

Translate »