अनपरा में एक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खोला जाए – रीना सिंह

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के दक्षिणांचल स्थित औद्योगिक नगर अनपरा परिक्षेत्र में आजादी के 75 बसंत बीतने के बाद भी एक भी कन्या इंटर कॉलेज का ना होना महिला सशक्तिकरण के स्लोगन को मुंह चिढ़ाना जैसा प्रतीत होता नजर आ रहा है। वह भी ऐसे समय में जब पिछले कई वर्षों से केंद्र की मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित करने की दम भर रही हो। यह बातें क्षेत्र की प्रमुख समाज सेविका एवं सोर्ड एनजीओ की अध्यक्ष रीना सिंह ने शनिवार को इस संवाददाता से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि अनपरा औद्योगिक परिक्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं और अब तो यह नगर पंचायत का भी दर्जा हासिल कर लिया है। बावजूद इसके इस क्षेत्र के बालिकाओं के शिक्षा पर अभी तक न तो औद्योगिक परियोजनाओं के प्रबंधकों का ध्यान गया और ना ही क्षेत्रीय विधायक, विधान परिषद सदस्य, सांसद और राज्यसभा सदस्य तथा शासन प्रशासन ने ही यहां की बालिकाओं के उच्च शिक्षा ग्रहण करने की परि- संकल्पना को मूर्त रूप देने का काम किया । रीना सिंह की माने तो अनपरा में एक भी कन्या इंटर कॉलेज नहीं है जिससे बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। श्रीमती सिंह ने तो यह भी कहा कि यदि अनपरा में एक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खुल जाए तो यहां की बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने इसे और स्पष्ट करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के मध्यमवर्गीय लोग और कामगार परिवार औद्योगिक परिक्षेत्र की श्रेणी में होने के बाद भी अशिक्षा, वेकारी और आर्थिक तंगहाली का जीवन जीने को बाध्य है। यहां तमाम ऐसे श्रमिक परिवार हैं जो अपनी कन्याओं को हाईस्कूल, इंटर तक की शिक्षा कन्या इंटर कॉलेज ना होने के कारण नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे तमाम लोगों की मनसा अपनी बालिकाओं को शिक्षित बनाने की है किंतु वे आज की वैश्विक परिस्थिति में अपने बच्चियों को को-एजुकेशन वाले शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाने से परहेज करते हैं। ऐसी परिस्थिति में क्षेत्र की प्रमुख समाज सेविका रीना सिंह ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही शासन प्रशासन का ध्यान उपरोक्त अहम समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए अपेक्षा की है कि अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में एक राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना करके शिक्षा को प्रभावी बनाने और महिला सशक्तिकरण को और अधिक मजबूती प्रदान करने की व्यवस्था करने का कार्य करें। ताकि जनपद का यह क्षेत्र भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणीय भूमिका का निर्वहन कर सकें।

Translate »