मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित फासिल्स सेवा समिति के तत्वावधान में डी एस पब्लिक स्कूल अवई के प्रागंण में खिलाड़ीयों द्वारा मशाल परिक्रमा की गयी/मुख्य अतिथि चोपन के चेयरमैन उस्मान अली व निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित बिन्द,विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी

के जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार गोड़ और मीनू चौबे ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया | विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 कैलाश नाथ प्रजापति ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह अनुशासन, साहस, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का

श्रेष्ठ माध्यम हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से निष्पक्षता और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आह्वान किया। प्रतियोगिता के पहले दिन और दूसरे दिन में जूनियर कबड्डी, सीनियर कबड्डी,जूनियर रेस, सीनियर रेस, स्लो साईकिल रेस, डांस, लॉन्ग जम्प, गोला फेक जैसे खेल शामिल रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस0 के0 विश्वकर्मा ने इस प्रतियोगिता में आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ भाग लेने का संदेश देते हुए सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपना खेल कौशल प्रदर्शित कर दर्शकों को सम्मोहित किया इस अवसर पर उप प्रबंधक सूरज प्रजापति, उपप्रधानाचार्य ममता, शिक्षकगण संतोष पाण्डेय, नितेश सोनी, सोनू, प्रीति, रिम्पी, प्रिया, श्रुति, पूजा, ऋतू, शांति, कामया सिंह उपस्थित रहे |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal