रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। होटल डबल ट्री , वाराणसी में बायोमेट्रिक अटेंडेंस के वर्कशॉप का आयोजन हुआ जिसमें फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ मोंटू पटेल, वाईस प्रेसिडेंट डॉ जस्सूभाई,डॉ अनिल मित्तल (रजिस्ट्रार) , डॉ प्रतिमा तिवारी (डिप्टी रजिस्ट्रार) व डॉ प्रभात सिंह मिंटू (चैयरमैन आशा एजुकेशनल ग्रुप) सहित 35 फार्मेसी कॉलेजों के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए । डा. मोंटू ने विस्तार से कॉलेज को सुचारू रूप से चलाने के लिए

जरूरी सहयोग के लिए भी आश्वस्त किया। उन्होंने बताया आने वाले समय में क्वालिटी पे विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिसके लिए पीसीआई लगातार प्रयास कर रही है । डा प्रभात सिंह ने सभी कॉलेजों को एक मंच पे आकर अपनी समस्याओं को लेकर एकसाथ आने को कहा । उन्होंने बताया बहुत से लोग व्यर्थ में जालसाजी का शिकार हो रहे हैं, जिससे बचा जा सकेगा । डा. प्रभात ने कहा कि शासन प्रशासन से संबंधित लोगों को भी एक साथ एक मंच पर लाकर कार्यों में होने वाली असुविधाओं को जल्द से जल्द दूर किया जा सकेगा। सभी कॉलेज के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया । उक्त अवसर पर संजीव कुमार सिंह, डॉ एसके राय, सुशांत नारायण सिंह, ऋतुराज त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, एस के मिस्त्री, डा. मनीष गुप्ता, आलोक सिंह ,सचिन अग्रहरि, संजय जायसवाल, मीनू शुक्ल, नितेश सिंह, दिलीप राठौड़, डा. विवेक सिंह,शरद पाण्डेय मुन्ना पार्षद जोलहा उत्तरी, आदेश बवाने, संदीप सिंह कुमार आलोक आदि लोग उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal