दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता 21 व 22 नवम्बर को होना हुआ सुनिश्चित।

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित फासिल्स सेवा समिति के तत्वावधान में डी एस पब्लिक स्कूल अवयी के प्रागंण में बालक बालिकाओं का दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन 21नवम्बर और 22 नवम्बर को होना सुनिश्चित किया गया है। उक्त सम्बंध में फासिल्स सेवा समिति प्रबंधक कैलाश नाथ प्रजापति ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बच्चों के शिक्षा बौध्दिक विकास के साथ शारिरिक मांनसिक के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी समय समय पर अति आवश्यक है। इसी मद्देनजर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रमुख प्रतियोगिता कबड्डी, खो,खो रेस, कैरम, लांग जम्प,बालीबाल, रस्सा कस्सी, जी के, जी, एस, चेयर रेस,आक्टोपस रेस इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

Translate »