
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र कोन विंढमगंज रोड में कुडवा के समीप बाइक से गिरकर कचनरवा पंचायत के निवासी गोपाल नामक युवक उम्र लगभग (25 वर्ष) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जाता है कि वहअपने रिसतेदार के यहां जा रहा था रास्ते में दूसरे वाहन को बचाने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश होगया । राहगिरो ने 108 डायल कर सुचना दिया 20 मिनट बाद एम्बुलेंस आयी विंढमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डाक्टरों ने दुद्धी स्वास्थ केंद्र रेफर किया युवक की हालत गंभीर है परिजनों को सूचना दे दिया गया है !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal