सर्वेश श्रीवास्तव / संजय सिंह
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में बढ़ौली चौराहे पर अपराधियों / संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान प्रभारी चौकी कस्बा सुकृत, प्रभारी सर्विलांस सेल एवं प्रभारी स्वाट टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 18.08.2021 को पंजाब नेशनल बैंक रोडवेज तिराहे के पास घटित घटना लूटएवं अम्बेडकर नगर में हुए नकबजनी से सम्बंधित अभियुक्तगण दण्डइत बाबा मन्दिर परिसर में मौजूद हैं यदि शीघ्रता दिखाई जाये तो पकड़े जा सकते हैं । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर जाकर देखा गया तो मन्दिर के अन्दर दो पुरुष एवं एक महिला बैठे दिखाई दिये जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गये मन्दिर के बाहर से ही लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया । मौके से तीनों ही अभियुक्तगण को आवश्यक बल प्रयोग कर हिरासत में ले लिया गया ।नाम-पता पूछने पर तीनों ने अपना नाम क्रमशः
01. रोहन तिवारी पुत्र गार्ड तिवारी निवासी छिपीटोला चौहट्टा, थाना नगर हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार
02. राहुल कुमार तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी दिग्घीकला, थाना नगर हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार
03. रीना देवी पत्नी गार्ड तिवारी निवासिनी छिपीटोला चौहट्टा, थाना नगर हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार बताया
पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि लूट की घटना में राजा तिवारी पुत्र अरुण तिवारी निवासी कमालपुर सिंधिया, थाना बिठ्ठुपुर, जनपद वैशाली, बिहार व रचित तिवारी पुत्र गार्ड तिवारी, निवासी छिपीटोला, चौहट्टा, थाना हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार भी सम्मिलित थे जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है । महिला रीना तिवारी उपरोक्त लूट एवं नकबजनी का माल अपने पास रखती थी । अभियुक्तगण के पास से लूट का 43000 रुपया नगद, घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (BR 31 AQ 5931) 02 अदद आधार कार्ड व 01 अदद पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक तथा नकबजनी का 25000 रुपया नगद, एक जोड़ी पायल, चार अदद सफेद धातु का बना मीना बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 442/2021 धारा 392 भादवि में 411, 120बी भादवि एवं मु0अ0सं0 428/2021 धारा 457, 380 भादवि में 411, 120बी की बढ़ोत्तरी की गयी ।*नाम पता अभियुक्तगणः-*
*1.* रोहन तिवारी पुत्र गार्ड तिवारी निवासी छिपीटोला चौहट्टा, थाना नगर हाजीपुर, जनपद वैशाली उम्र लगभग 23 वर्ष
*2.* राहुल कुमार तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी दिग्घीकला, थाना नगर हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार, उम्र लगभग 21 वर्ष
*3.* रीना देवी पत्नी गार्ड तिवारी निवासिनी छिपीटोला चौहट्टा, थाना नगर हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार, उम्र लगभग 42 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरणः-*
*•* मु0अ0सं0 442/21 धारा 392/411/120 बी से सम्बन्धित बरामद माल
*01.* 43000/- हजार रुपया नगद
*02.* मोटरसाइकिल नं0 BR 31 AQ 5931 बजाज पल्सर
*03.* दो अदद आधार कार्ड
*04.* एक अदद पासबुक पंजाब नेशनल बैक का
*•* मु0अ0सं0 428/21 धारा 457/380 /411 /120 बी भादवि से सम्बन्धित बरामद माल
*01.* 25000/- रुपया नगद
*02.* एक जोड़ी पायल सफेद धातु
*03.* चार अदद मीना सफेद धातु*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* श्री सुभाष चन्द्र राय, प्रभारी निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र
*2.* नि0 श्री श्यामबहादुर यादव प्रभारी एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र
*3.* म0उ0नि0 सुश्री सरोजमा सिंह, प्रभारी सर्विंलांस सेल, जनपद सोनभद्र
*4.* उ0नि0 श्री अमित कुमार त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र
*5.* उ0नि0 श्री कृष्णावतार सिंह, प्रभारी चौकी कस्बा रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र
*6.* उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रभारी चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र
*7.* का0 उमेश गौतम, हे0का0 रविन्द्रनाथ मिश्रा, हे0का0 विनोद कुमार यादव, का0 अजीत यादव,का0 हसनैन अहमद, म0का0 सिम्पी सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र
*8.* हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 जितेन्द्र यादव, का0 रितेश सिंह पटेल, का0 हरिकेश यादव, का0 प्रकाश सिंह एसओजी टीम /स्वाट टीम/सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।